आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें,करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें

255
31 10 20
31 10 20

करवाचौथ के दिन हर महिला सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपके पास जरूर होनी चाहिए और जिनकी मदद से आपका लुक काफी सुंदर दिखेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें2/8

करवाचौथ के लिए अपने आउटफिट को फाइनल करें। चाहें आपको लहंगा पहनना है या फिर साड़ी-सूट, अपने आउटफिट को पूरी तरह से फाइनल करें।

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें3/8

लुक को इंहेंस करने के लिए जूलरी सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आउटफिट फाइनल करने के बाद जूलरी भी डिसाइड कर लें। टेंपल जूलरी , कुंदन जूलरी अच्छी दिखती हैं।

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें4/8

साड़ी के साथ मैंचिंग चूड़ियों को भी जरूर पहनें। वेलवेट की चूड़ियां इन दिनों फैशन में हैं। तो आप आउटफिट के मैचिंग से वेलवेट पहनें।

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें5/8

करवाचौथ के लिए मेहंदी जरूर लगवाई जाती है। इस दिन पर मेहंदी आर्टिस्ट के पास खूब भीड़ होती है, ऐसे में अपने आर्टिस्ट को पहले ही फाइनल करें।

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें6/8

इस तरह की माथापट्टी काफी ट्रेंडी हैं। अपने लुक को सुंदर बनाने के लिए आप भी इसे पहन सकती हैं। ये अलग-अलग डिजाइन में भी आती हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक इसे चुन सकती हैं।

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, आपके लुक पर होगी सबकी निगाहें7/8

हेयरस्टाइल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्सेसरीज जरूर लगाएं। आप ऑरिजनल फूल भी लगा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स "साथी परियोजना" में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका