संविदा पदों की भर्ती हेतु संशोधन सूचना

293
savinda bharti
savinda bharti
  •  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु संशोधन सूचना

नारायणपुर। अध्यक्ष, चयन समिति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु 22 मई 2023 को विज्ञापन जारी कर 12 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

आवेदित अभ्यर्थियों के कक्षा आठवीं की अंकसूची में ग्रेड मार्किंग होने के कारण पदों की चयन प्रक्रिया में संशोधन गया है, जिसमें बहुवैकल्पिक परीक्षा का प्राप्तांक एवं 15 अंक (एनएचएम में कार्यरत अभ्यर्थियों) को अनुभव का प्रत्येक वर्ष 03 अंक एवं 10 अंक अन्य अभ्यर्थियों को अनुभव का प्रत्येक वर्ष (अधिकतम 5 वर्ष) 02 अंक दिया जावेग। अभ्यर्थियों के कक्षा आठवीं की अंकसूची में ग्रेड मार्किंग होने के कारण विज्ञापन के केवल ड्राईवर, हाउसकिपिंग, कुक कम केयर टेकर, आया बाई तथा क्लिनर पद हेतु कण्डिका क्रमांक 27 में प्राप्त आवेदनों में से रिक्त पदों पर 01 अनुपात 10 के आधार पर मेरिट, लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को आमंत्रित किये जाने के प्रावधान को शिथिल किया गया है।

Prince Fitness Raipur
CG GOVT JOB ALERT : प्रदेश के इन जिलों में निकली बंपर भर्ती, पीएससी, कोर्ट, आयुर्वेद, ट्राइबल और कलेक्टर कार्यालयों में अनेक भर्तियां