अनुदान मांग की चर्चा पर रखी क्षेत्र की मांग – धरसीवा विधायक अनीता शर्मा

54

 धरसीवा ।सभापति महोदय जी नगरीय प्रशासन एवम् विकास मंत्री के विभाग की वर्ष 2021 22 की अनुदान मांगों पर चर्चा करने के लिए खड़ी हुई हु
माननीय सभापति महोदय जी विभाग द्वारा नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति की सुढीकरण हेतु एक स्थान पर नागरिकों की अवशकताओ की पूर्ति के साथ साथ नगर की सुव्यवस्थित विकास तथा रोजगार के संबंध में वृद्धि करने के उद्देसय से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के विकाश निर्माण हेतु मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना प्रारंभ की गई है इससे नगरीय निकाय की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी साथ ही आय अर्जित कर आर्थिक रूप सक्षम होगे शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सामुदायिक प्रसाधन निर्माण के लिए महिला सर्वजनिक प्रसाधन योजना प्रारंभ की गई है योजना के अंतर्गत नगरीय निकाय में ऐसे स्थल जहां महिलाओं की क्रियाशील जनसंख्यौ अधिक रहती है जैसे बाजार ,अस्पताल,बस स्टैंड,कन्या छात्रावास, महाविद्यालय एवम् शासकीय कार्यालयों के आसपास पृथक से महिला सामुदायिक प्रसाधन निर्माण कार्य किया जाना है योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में शत प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है वित्तिय वर्ष 2019 20 में एक परियोजना हेतू 9करोड़ 86लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है
माननीय सभापति महोदय जी ऐसे ही पौनी पसारी योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है डॉ बी.आर. अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन यह एक ऐसा भवन है जिसके बनने से लोगो में काफी उत्साह है क्षेत्र में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो शादी बरब्याह हो ऐसे अवसर पर यह भवन गांव और नगर पंचायत में जैसा कि मेरा क्षेत्र नगर पंचायत है अगर उस क्षेत्र में इस तरीके का भवन बना है तो वह अपने आप में एक गौरव की बात है क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है भवन बना है तो वह अपने आप में गौरव की बात है क्षेत्र के लोगों को काफी उत्साहित हैं शहर के क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को उनके चौखट पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नए कलेवर में मुख्यमंत्री शहर स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई है
इसमें प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए डॉक्टर की सेवा प्रदान कर रहे है इसी योजना में नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा मेडिकल कैंप के माध्यम से मुफ्त परामर्श उपचार दवाइयां एवं टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है माननीय मुख्यमंत्री जी दाई दीदी क्लिनिक भी इस योजना की कड़ी है इसमें संपूर्ण महिला स्टाफ के साथ गरीब बस्तियों की महिलाओं के इलाज हेतू कार्य किया जा रहा है
माननीय सभापति महोदय मैं आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करना चाहूंगी कि मेरा एक क्षेत्र नगर पंचायत कुरा है जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है वहां का भवन बहुत ही जर्जर है मैं माननीय मंत्री जी महोदय से निवेदन करना चाहूंगा कि मेरे क्षेत्र में अस्पताल की व्यवस्था हो क्योंकि गांव वालों को अस्पताल की बहुत आवश्यकता है और वहां अस्पताल की स्थिति बहुत खराब है मैं माननीय मंत्री जी से निवेदन करना चाहूंगी की नगर पंचायत कुरा जो मुख्य मार्ग में स्थित है उसका चौड़ीकरण सौंद्रीकरण हो वहां गौरव पथ का निर्माण हो नगर पंचायत कुरा और खरोरा में तालाब की स्थिति बहुत खराब है जिस प्रकार से आज हर नगर निगम नगर पंचायतों में तालाबों का सौंद्रीकर्ण हो रहा है तो उसी प्रकार मैं चाहूंगी कि कम से कम मेरे दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में जो जो तालाब है उनका सौंद्रीकरण आपके द्वारा हो जाए तो बड़ी कृपा होगी
माननीय सभापति महोदय जी आपने बोलने का अवसर दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय मंत्री जी को बहुत बहुत बधाई देती हु
नगरीय प्रशासन मंत्री जी माननीय सभापति महोदय जी हमारे विभाग की अनुदान मांगों पर हमारे सम्मानीय सदसयगण सर्व श्री धर्मजीत सिंह जी,केशव प्रसाद चंद्रा जी,शैलेश पांडेय जी, देवेंद्र यादव जी डॉ विनय जायसवाल जी, डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी श्री मती अनिता योगेंद्र शर्मा जी ने भाग लिया उसके लिए मै उनको धन्यवाद देता हूं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
इजरायल-हमास युद्ध में US सैन्य तौर पर शामिल, मामला और बिगड़ा तो होगा जिम्मेदार; ईरान का दावा