विधानसभा बजट सत्र :-  सदन में मरवाही वनमंडल के अनियमितता का उठा मुद्दा नेता प्रतिपक्ष बोले – ये मेहरबानी पुराने मुख्यमंत्री के लिए, नये मुख्यमंत्री के लिए है? या किसी और के लिये है?

237
विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू
विधानसभा के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू
kabaadi chacha

रायपुर | विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा काफी हंगामेदार रहा. आज मरवाही वनमंडल के अंतर्गत अनियमितता का मामला सदन में उठा. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने इस मुद्दे को उठाया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा– लिखित जवाब में कहा गया है कि 72 प्रकरण जांच के लिये लंबित है. लगभग 40 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप है. ये मेहरबानी किसके लिये है. पुराने मुख्यमंत्री के लिए. नये मुख्यमंत्री के लिए है?या किसी और के लिये है?

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा– ये पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है. सभी मामलों में जल्द से जल्द जाँच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी.

डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा – 2020 में सिर्फ़ छह शिकायतों की बात हुई थी. तब कहा गया था कि 15 दिनों में जांच कर ली जाएगी. इस प्रकरण में विभाग के अधिकारी उत्तरदायी हैं. ज़िम्मेदार कौन है? मेहरबानी किसके लिये की जा रही है.

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा – 79 मामले सामने आये थे. 7 मामलों में जांच प्रक्रियाधीन हैं. बाक़ी 72 मामलों में जांच आने वाले छह महीनों के भीतर कर ली जाएगी. 7 मामलों में 35 अधिकारियों को दोषी पाया गया है.

बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा– ये बहुत सेंसिटिव मामला है. मरवाही इकलौता वन मंडल था जहां रेंजर और एसडीओ डीएफ़ओ के पद पर बैठे थे. ये इतना बड़ा मामला है कि जांच के लिये दुबई तक जाना होगा. ईडी की तरह जांच विस्तृत करना होगा.

IMG 20240420 WA0009
सीजी ब्रेकिंग - मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय