बाजार में आए लोगों ने सरकार की उपलब्धियों को सराहा

60

रायपुर    ।  जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले छायाचित्र सह सूचना शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बड़े साप्ताहिक हाट-बाजार का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत टांडा में आज छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का आम नागरिकों को वितरण किया गया। आडियो-वीडियो के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ नरवा, गरवा, घुरवा और बारी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, कृषि ऋण माफ, मोबाइल मेडिकल यूनिट, नई तहसीलों का गठन, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इसी तरह धरसीवां विकासखंड के ग्राम पंचायत सिलतरा में 5 मार्च को, चरौदा में 6 मार्च को और धनेली (सांकरा) में 27 मार्च को यह प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

होंडा ने लॉन्च की एक गजब की एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत इतनी कि एक कार आ आए