“बलौदाबाजार: सीमेंट ट्रक ने कलेक्टोरेट सड़क पर सिग्नल तोड़ डिवाइडर से टकराई, लोगों में डर का माहौल; यातायात व्यवस्था पर सख्ती की मांग”

297
"बलौदाबाजार: सीमेंट ट्रक ने कलेक्टोरेट सड़क पर सिग्नल तोड़ डिवाइडर से टकराई, लोगों में डर का माहौल; यातायात व्यवस्था पर सख्ती की मांग"
kabaadi chacha

बलौदाबाजार: जिले में यातायात बेलगाम यातायात व्यवस्था के चलते लगातार हादसे हो रहे है. बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर कलेक्टोरेट जाने वाले सड़क पर मुड़ गयी और डिवाईडर से जा टकराई, जिससे यातायात सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि देर रात होने की वजह से सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसों से आम जनता में डर का माहौल है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि इस घटना के ठीक एक दिन पूर्व ही पलारी मे एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में जा घुसी थी जिसमें छह यात्री घायल हो गये थे। वही उसके एक दिन पूर्व ही ग्राम रवान में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस तरह लगातार हो रही घटनाएं कही न कहीं आरटीओ और यातायात विभाग की अधिकारियों की प्रशासनिक कसावट की अक्षमता को प्रदर्शित करता दिखाई दे रहा है.

वही कलेक्टर रोड में घटी इस घटना ने जिला मुख्यालय में रहने वाले लोगों को भय में डाल दिया है. लोगों की मांग है कि जिला मुख्यालय में भारी वाहनों का प्रवेश बिलकुल बंद किया जाये और इन्हें बायपास रोड से भेजा जाय. वही यदि अति आवश्यक हो तो इनकी स्पीड कम करवाई जाए. देखना यह होगा कि कलेक्टर और एसपी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर क्या निर्णय करता है. घटना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है.

तीन नए जिलों में पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना

 

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
IMG 20240420 WA0009