बिहार चुनाव अपडेट : भोजपुरी स्टार खेसारी छपरा की हॉट सीट पर शुरुआती रुझानों में पिछड़े, बीजेपी उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

पटना/छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में NDA एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, तेजस्वी यादव की अगुआई वाले महागठबंधन को करारा झटका लगता दिख रहा है। इन चुनावों में सबकी नजरें जिस हॉट सीट पर टिकी थीं, वह है छपरा, जहां से भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव RJD के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक, छपरा की जनता पर खेसारी का फिल्मी जादू चलता नहीं दिख रहा है।

मतगणना के शुरुआती दौर में वह बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए है। छपरा विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की छोटी कुमारी और RJD के खेसारी लाल यादव के बीच है। अब तक 5 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकीं बीजेपी की छोटी कुमारी ने निर्णायक बढ़त बना रखी है।

आगे: छोटी कुमारी (बीजेपी) – 15,418 वोट
पीछे: शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव (RJD) -12,509 वोट
इस हिसाब से खेसारी लाल यादव फिलहाल 2,909 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

हालांकि यह रुझान खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक हो सकता है, लेकिन अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। छपरा सीट पर कुल 28 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें से अभी सिर्फ 5 राउंड ही पूरे हुए हैं। अभी 23 राउंड की गिनती बाकी है, जो नतीजों का पूरा समीकरण बदल सकती है।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या खेसारी लाल यादव आने वाले राउंड्स में वापसी कर पाते हैं या फिर बीजेपी की छोटी कुमारी अपनी बढ़त को जीत में तब्दील करने में सफल होती हैं। फिलहाल, छपरा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ है।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles