बिहार चुनाव 2025: नीतीश और तेजस्वी की किस्मत का फैसला आज, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त




पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और आज यह तय हो जाएगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा। शुरुआती रुझानों में एनडीए को महागठबंधन पर बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर जारी है। प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना चल रही है और कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी। राज्य भर में बनाए गए 46 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं, जिसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 सीटों का है, और दोनों गठबंधन इस आंकड़े को छूने के लिए हर सीट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ अपनी जीत का दम भरा है, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी आत्मविश्वास दिखाते हुए 18 नवंबर को शपथ ग्रहण करने का दावा किया है। दोनों गठबंधनों के नेता और कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, जिससे राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है।
गौरतलब है कि एग्जिट पोल में एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी मतदाताओं का मजबूत समर्थन मिलने की संभावना जताई गई थी। आज के नतीजे यह स्पष्ट कर देंगे कि क्या यह वोट बैंक एनडीए के साथ रहा, या तेजस्वी यादव ने युवाओं और अन्य वर्गों के समर्थन से कोई बड़ा उलटफेर किया है। आज का जनादेश तय करेगा कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के भविष्य की नई कहानी लिखेंगे। मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।








