BJP का कोरोना को लेकर सरकार पर हमला, जवान की रिहाई पर जताई खुशी, कहा- सरकार बनाते रह गई रणनीति

65

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को लेकर BJP ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. BJP ने जवान की रिहाई के लिए नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति नहीं बना पाने पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. हालांकि कोबरा जवान राकेश्वर की सकुशल रिहाई पर खुशी भी जाहिर की है.दरअसल, गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. राज्य सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए थी. कई अस्पतालों में बिस्तर, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. इन सभी मुद्दों पर बैठक में गहन चिंता की गई है. आने वाले समय पर राज्यपाल से हमारा एक डेलिगेशन मुलाकात कर उनसे चर्चा करेगा. साथ ही नगरीय निकाय का चुनाव होना है. उस विषय पर भी चर्चा की गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रिकेट मैच बड़ी चूक

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शुरू से कोरोना वायरस को रोकने में फेल है. दूसरी चूक क्रिकेट मैच है. यह सरकार की तरफ से बड़ी गलती हुई है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांव-गांव में इसीलिए फैला है.

सरकार ने नहीं बनाई ठोस रणनीति- साय

BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जवान राकेश्वर की रिहाई को लेकर कहा कि जवान की सकुशल रिहाई हुई, यह बहुत अच्छी बात है. नक्सलियों से लड़ने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है. छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से नक्सली वारदात की समस्याएं और बढ़ गई हैं. सरकार के पास इनसे लड़ने कोई ठोस नीति नहीं है.

समस्याओं का होगा समाधान 24 को ई-मेगा कैंप में, जनकल्याणकारी योजनाओं का भी देंगे लाभ

जवान की रिहाई से हुई खुशी- रमन

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जवान की रिहाई की खबर सुनकर बहुत खुशी हुई है. उनके परिवार के चेहरे पर दुख और चिंता देख रहा था. इस पूरी प्रक्रिया में जिन लोगों ने भी हिस्सा लिया. धर्मपाल सैनी और बाकी लोग जिन्होंने मध्यस्था में सहयोग किया है. उन सभी को धन्यवाद दूंगा. जिन्होंने इस पूरे प्रकरण में इनको निशर्त रिहाई के लिए माहौल बनाया है. राज्य सरकार की तरफ से ऐसी कोई पहल देखने को नहीं मिल रही थी. सरकार तो 6 दिन में रणनीति ही बनाते रह गई.

केंद्र को कर रही बदनाम कांग्रेस- कौशिक

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर आज पूरा प्रदेश चिंतित हैं. केवल प्रदेश नहीं, बल्कि हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को लेकर के चिंतित हैं. जिस प्रकार से यहां पर लगातार केंद्र सरकार को बदनाम करने का और भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. वह पूरी तरह गलत है.

संक्रमण को रोक पाने में सरकार अक्षम

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यप्रणाली के कारण छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी दिखाई दे रही है. जिस तेजी के साथ प्रदेश में संक्रमण का फैलाव हो रहा है. राज्य सरकार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को फैले एक साल से ऊपर हो गए, लेकिन सरकार न ही वेंटीलेटर की संख्या बढ़ा पा रही हैं, न ही ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ा पा रही हैं. कोरोना संक्रमण को रोक पाने में यह सरकार अक्षम साबित हुई है.

IMG 20240420 WA0009