भाजपा का घोषणा पत्र होगा खरा सोना: हिमंता बिस्वा सरमा

161
2 11 10
2 11 10

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा गुरूवार को छत्तीसगढ़ के 2 विधानसभा में धुंआधार चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे। 6 रोड शो और 1 चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। मानपुर, मोहला और खुज्जी विधानसभा में रोड शो कर जनसभा लेंगे। कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए हिमंता सरमा ने भूपेश है तो भरोसा है वाले बयान पर कहा, भूपेश बघेल है तो भरोसा है, लेकिन ये नारे के लिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि सभी पोस्टर बैनर में से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम हटाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भूपेश बघेल के सीएम चेहरे वाले बयान पर सीएम बिस्सा ने पलटवार करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ का चुनाव भूपेश बघेल के नाम में हुआ था। इस वर्ष के चुनाव में भूपेश बघेल का नाम रिप्लेस होते जा रहा है।  कांग्रेस भी उन्हें धीरे-धीरे सीएम पद से हटा रही है। सीएम तो उन्हें प्रमोट नहीं करना है, क्योंकि सीएम तो बीजेपी बनाएगी।

बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर हिमंता ने कहा, अच्छी चीज के लिए तो इंतजार थोड़ा करना ही होता है। भूपेश बघेल और कांग्रेस जो घोषणा कर रही है, उसका कोई महत्व नहीं है। बीजेपी जो घोषणा पत्र जारी करेगा। वह खरा सोना होगा। बीजेपी सही समय पर सही फैसला लेगी। ऑनलाइन को हम ऑफलाइन नहीं करेंगे।  इस बार बीजेपी अच्छा घोषणा पत्र जारी करेगा। थोड़ा इंतजार कीजिए, बहुत ही बेहतर घोषणा पत्र जारी होगा।

विपक्ष ने उठाया दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के अनुकंपा नियुक्ति का मुद्दा