बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन मना रहे अपना 48 वाँ जन्मदिवस, फैंस समेत वाँलीवुड स्टार्स कर रहे विश, जानें अभिषेक का फिल्मी करियर.

157

मनोरंजन | बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 48 वाँ जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ वाँलीवड स्टार्स उन्हें बर्थ डे विश कर रहे है. इस दौरान उनकी बहन श्वेता बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें एकदम खास अंदाज में विश किया है.  अमिताभ बच्चन की बेटी और अभिषेक की बड़ी बहन श्वेता बच्चन ने अपने भाई के खास दिन पर उनपर खूब प्यार लुटाया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिल्मी करियर

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. पिता से हटकर जूनियर बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. भले ही एक्टर की डेब्यू फिल्म नहीं चली, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी करने के बाद अभिषेक बच्चन को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं. उन्होंने एक या दो-तीन नहीं बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें तेरा जादू चल गया (2000), ढाई अक्षर प्रेम के (2000), बस इतना सा ख्वाब है (2001), हां मैंने भी प्यार किया (2002), शरारत (2002), मैं प्रेम की दीवानी (2003) और ‘एलओसी- कारगिल’ समेत नाम शामिल हैं.

अभिषेक बच्चन के लिए शुरू के चार साल बहुत निराशाजनक रहे. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाने के बाद साल 2004 अभिनेता के लिए खास रहा, क्योंकि इस साल उन्होंने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी. उनकी पहली हिट फिल्म थी धूम एसीपी जय दीक्षित की भूमिका में निभाने वाले अभिषेक के साथ जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु, एशा देओल भी लीड रोल में थे.

धूम के बाद अभिषेक बच्चन के लड़खड़ाते करियर को संभलने का मौका मिला. इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली बंटी और बबली से यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी. उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं. पा के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.   

IMG 20240420 WA0009
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर, रणवीर हुड्डा निभा रहे मुख्य भूमिका