Breaking : राहुल के रेस्क्यू पर बड़ी खबर, जल्द बाहर आ सकता राहुल

114
IMG 20220614 140151
IMG 20220614 140151
kabaadi chacha

जांजगीर। बोरवेल में फंसे राहुल साहू के रेस्क्यू का काम जारी है, वहीं अभी बड़ा अपडेट ये आया है कि DM जितेंद्र शुक्ला ने रेस्क्यू का जाएजा लिया है। उन्होंने सुरंग में जाकर रेस्क्यू कार्य का अवलोकन किया है। बहरहाल सुरंग में तेजी से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम काफी नजदीक पहुंच गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं DM जितेंद्र शुक्ला ने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि राहुल की श्वसन गति को सामान्य के आसपास बताया है, कल से कुछ नहीं खाने के कारण शारीरिक अशक्तता से राहुल जूझ रहा है। डेंजर जोन से बाहर लाने के लिए रेस्क्यू की कवायद हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि टनल के अंदर लगातार टीम वर्क कर रही है।

राहुल तक पहुंचने के लिए दो तरह से कोशिशें की जा रही है। लास्ट में स्टोन आया है, सीधे और पीछे से रास्ता सर्च कर रहे है। सीधे जाने में 8 इंच की मात्र दूरी बची है। तिरछा जाने में डेढ़ फीट का डिस्टेंस है। हेवी स्टोन होने के कारण समय लग रहा है।

इसके पहले रेस्क्यू के दौरान NDRF के कमांड एंड चीफ को चोट आ गई है। वर्धमान मिश्रा को चोट आई है। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर उनका उपचार किया है।

IMG 20240420 WA0009
नक्सलवाद ख़त्म करने बड़ी रणनीति… रचने जा रही है जवान, 3 हजार से ज्यादा बीएसएफ की होगी पोस्टिंग