BYD Seal : भारत में लांच हुई BYD की इलेक्ट्रिक कार SEAL, 650 किलोमीटर की रेंज, 10 एयरबैग, ADAS सहित कई बेहतरीन फीचर्स से है लेस

293
byd seal electric car
byd seal electric car
kabaadi chacha
BYD Seal : भारत में लांच हुई BYD की इलेक्ट्रिक कार SEAL, 650 किलोमीटर की रेंज, 10 एयरबैग, ADAS सहित कई बेहतरीन फीचर्स से है लेस

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BYD Seal : चीन की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता BYD ने आज भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Seal को औपचारिक रूप से पेश किया। यह कार दो वेरिएंट – Standard Range और Long Range में उपलब्ध होगी, जो क्रमशः 385 किलोमीटर और 650 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़े – Raipur Crime News : रायपुर के पुलिस कालोनी में महिला की गला काटकर हत्या

Seal इलेक्ट्रिक कार में अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश है, जिसमें 10 एयरबैग, 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) शामिल हैं।

BYD Seal EV की रेंज और बैटरी पैक
बैटरी पैक की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार दो पावर ऑप्शन्स में आ रही है. इनमें से एक 61.4kWh बैटरी पैक है और दूसरा 82.5kWh बैटरी पैक है. रेंज की बात करें तो एक बार की फुल चार्जिंग पर ये कार 650 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. साथ ही मात्र 3.8 सेकेंड्स में ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है.

BYD Seal EV की सेफ्टी
इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, लेन असिस्ट सिस्टम, सेंटर एयरबैग और साइड एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये कार ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एयरबैग कट-ऑफ स्विच के साथ आ रही है.

Tata Nexon CNG का इंतजार खत्म, देश की पहली SUV जिसमें मिलेगा ये खास फीचर

BYD Seal EV की कीमत
भारतीय बाजार में BYD Seal EV की कीमत 41 लाख रुपये से शुरू है. ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के डायनेमिक मॉडल की कीमत41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
BYD Seal प्रीमियम वर्जन की कीमत 45.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
BYD Seal परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.

फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार के सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें सेंटर कंसोल में एक क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सेलेक्टर और हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं। मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है।

IMG 20240420 WA0009