CG CRIME NEWS – नागाडबरा में हुए 3 आदिवासियों की मौत मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा ,14 लोग हुए गिरफ्तार

269
नागाडबरा में हुए 3 आदिवासियों की मौत मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
नागाडबरा में हुए 3 आदिवासियों की मौत मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

CG CRIME NEWS |  कवर्धा के ग्राम नागाडबरा में हुए 3 आदिवासियों की मौत के मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलास किया है. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. दरअसल 14 जनवरी को पति पत्नी और बच्चे समेत तीन बैगा आदिवासियों की जली हालात में लाश मिली थी. जिसके शक में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं पुलिस ने बैगा आदिवासियों की मौत आग लगने से होना बताया था. मौके पर कुल्हाड़ी और खून के छीटें भी मिले थे. जिस पर जांच की जा रही थी. घटना के 34 दिन बाद फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि तीनों की हत्या की गई है. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन विवाद के चलते पति-पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा गया था. जिसमें एक नाबालिग समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों में महिलाएं भी शामिल

आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना के दिन गांव में छट्ठी का कार्यक्रम था. जिसमें जमीन को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ. वहीं रात में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई

पॉवर कंपनी ने पाई सफलता, 24 घंटे के भीतर खड़ा किया नया ईएचटी टावर