CG NEWS – बोनस की राशि लेने के लिए बैंकों में लगी किसानों की भीड़, शासन द्वारा 2 साल से लंबित बोनस का किया गया भुगतान

349
CG NEWS - बोनस की राशि लेने के लिए बैंकों में लगी किसानों की भीड़, शासन द्वारा 2 साल से लंबित बोनस का किया गया है भुगतान
CG NEWS - बोनस की राशि लेने के लिए बैंकों में लगी किसानों की भीड़, शासन द्वारा 2 साल से लंबित बोनस का किया गया है भुगतान

बेमेतरा | प्रदेश के किसानों को बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुशासन दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को सरकार द्वारा बोनस की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया है. जिसके बाद आज बैंकों में बोनस की राशि लेने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले किसानों के 2 साल के लंबित बोनस को भुगतान किया गया है. जिसके तहत जिले में 232 करोड़ 21 लाख 66 हजार की राशि किसानों के खाते में डाली गई है. राशि मिलने के दूसरे दिन जिला मुख्यालय में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैं किसानों की भारी भीड़ लग गई है.

किसानों का कहना है कि राज्य शासन की ओर से जो बोनस की राशि दी गई है उसे निकालने के लिए पहुंचे हैं लेकिन राशि निकालने के दौरान उन्हें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है. बैंक में सुबह से लाइन लगे हैं और उन्हें शाम तक यह पैसा मिल पाएगा. सभी किसान पैसे लेने के लिए पहुंच रहे हैं इसलिए बैंक में ज्यादा भीड़ है.

क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर देशभर में लाखों की ठगी, दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार