CG NEWS – पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

287

CG NEWS गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल, 3,600 रुपये नगद, , 48 नग avil ip, 14 नग Buprenarphine IP जप्त किया है. मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि पुलिस के लाखों कोशिशों के बाद भी अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहे. जिला पुलिस ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बड़ी कार्रवाही करते हुए नशे के कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. जिसके बाद जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

इस दौरान थाना प्रभारी गौरेला को सूचना प्राप्त हुई कि दो बालक बाबा तालाब के पास नशे की हालत में बैठे हुए हैं. थाना प्रभारी ने टीम भेज कर उन बालकों से जानकारी प्राप्त की जो चौंकाने वाला था. दोनों ने मेडिकल का नशा करना बताया तथा सारबहरा के बबली साहू और पुराना गौरेला के नसरीन अली के पास से खरीद कर इंजेक्शन लगाना बताये तथा यह भी बताए कि गौरेला का प्रिंस रजक इनको इंजेक्शन लाकर देता है.

थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई. टीम ने एक साथ तीनों को हिरासत में लिया. उनके पास से प्रतिबंधित एम्पूल, बिक्रीरकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है। साथ ही नारकोटिक एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

CG NEWS - सूखा राशन सामग्री खरीदी में गड़बड़ी को लेकर 3 तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को किया गया निलंबित