CG NEWS : प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

614
CG NEWS : प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुक्त बिजली का लाभ
CG NEWS : प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुक्त बिजली का लाभ
CG NEWS : प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS : दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” की शुरुआत की गई है। योजना के तहत् प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का लक्ष्य है। इसके तहत घरों की छत पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना की जाएगी। क्रेडा विभाग के अधिकारी श्री रविकांत भारद्वाज ने बताया कि इससे प्रतिमाह 300 यूनिट तक की बिजली की बचत, 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी, सस्ते ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जायेगा।

Also Read – India’s highest paid actresses : मिलिए भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों से जो दिलों पर राज कर रही हैं, उर्वशी रौतेला से लेकर प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट तक

इस योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बेहद सरल है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले केन्द्र शासन का अनुदान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि औसत मासिक विद्युत की खपत (यूनिट) 0-150, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 1-2 किलोवाट, अनुदान 30 हजार से 60 हजार रूपये, औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट) 150-300, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 2-3 कि.वॉ., अनुदान 60 हजार से 78 हजार रूपये एवं औसत मासिक विद्युत खपत (यूनिट) 300 से अधिक, उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता 3 कि.वॉ., अनुदान 78 हजार रूपये है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय क्रेडा विभाग कार्यालय के फोन नंबर 07856 299214 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लिंकhttp://eegistration.pmsuryaghar.gov.in पर जा कर रजिस्टेªशन किया जा सकता है।

पार्षद बेदराम साहू ने पार्षद निधि के कार्यो मे लेट लतिफी करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व निगम अधिकारी पर कडी कार्यवाई कराने निगम आयुक्त को दिया शिकायत पत्र