CG News : छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला सफेद भालू

67
CG News छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला सफेद भालू
CG News छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला सफेद भालू
kabaadi chacha
CG News : छत्तीसगढ़ के इस जंगल में मिला सफेद भालू

CG News : पेंड्रा। मरवाही वनमंडल की पहचान यहां पाए जाने वाले दुर्लभ जानवरों से है। यहां पर भालू और सफेद स्लोथ बियर पाए जाते हैं। लोगों को इस वन मंडल में एक बार फिर से एक सफेद भालू शावक पेड़ पर चढ़ा दिखा। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Durg News : मतदान की अमिट स्याही दिखाओं, मन पसंद खाना खाओं

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू के बाद भालू के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब वन विभाग इस भालू को उसकी मां से मिलवाने का प्रयास करेगा।

वन विभाग ने बिछड़े हुए भालु के शावक को मां से मिलाया पिछले दिनों एक सफेद भालू मरवाही महोरा में सड़क किनारे बीमार हालत में नजर आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल में उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया था।

उल्लेखनीय है कि, जंगलों की कटाई और अवैध उत्खनन से भालू सड़क किनारे और आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वन विभाग जंगलों में पानी की भी व्यवस्था नहीं कर रहा है। इस वजह से जंगली जानवर खाने-दाने की तलाश में जंगल छोड़कर शहरों की ओर रूख कर रहे हैं।

IMG 20240420 WA0009
CG ब्रेकिंग : पुलिस अब इलेक्शन मोड पे, थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले निगरानी बदमाशों, गुंडे बदमाशों एवं चाकू बाजी करने वालों कि अब खैर नहीं