CG VIDHAN SABHA – नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने गायों की तस्करी मामले में बीजेपी पर साधा निशाना कहा – गृह मंत्री व अन्य मंत्री द्वारा बयान ना देना दुर्भाग्य जनक है

256
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत गायों की तस्करी व मौत पर बीजेपी पर साधा निशाना क
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत गायों की तस्करी व मौत पर बीजेपी पर साधा निशाना क

CG VIDHAN SABHA – नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत गायों की तस्करी व मौत पर बीजेपी पर साधा निशाना 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vidhan Sabha रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान आया. उन्होंने राजधानी रायपुर में गायों की तस्करी और मौत को लेकर कहा कि यह एक दुर्भाग्य जनक है. हमारे कार्यकाल में एक भी गाय की मौत होती थी तो पूरा विपक्षी दल विधानसभा को सर पर उठा लेता था. आज आमा नाका थाने में एक कंटेनर में 100 से अधिक गायों को पकड़ा गया है. उसमें से 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है और अभी तक ना गृह मंत्री उसे पर कोई बयान दे रहे है और ना ही उनके कोई अन्य मंत्री बात कर रहे है यह दुर्भाग्य जनक बात है. भाजपा की सरकार अभी तक चुप है हम इसकी निंदा करते हैं.

वहीं राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब ग्रामीण क्षेत्र में हमारे जो नौजवान साथी थे युवा साथी थे. उनको किस तरह से शासन के कार्यों को किस तरह से गांव में पहुंचना है और हमारे सांस्कृतिक साहित्यिक कामों को आगे बढ़ाने की दृष्टि से उन्हें ट्रेंड करने की एक व्यवस्था थी. मंत्री द्वारा इसे भंग करने की घोषणा की दुर्भाग्यपूर्ण है,मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं. और कहना चाहता हूं हमारे नौजवानों को हमारी नई पीढ़ी को आने वाले सालों साल देश की सेवा करने से सांस्कृतिक साहित्यिक और जितने भी हमारे योजनाएं हैं उनका गांव तक पहुंचाने के रोकने का एक संयंत्र है.

साथ ही कवर्धा हत्या में बन्द के आवाहन पर उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है कि कवर्धा जिला जो उपमुख्यमंत्री का जिला है, हमारे विधानसभा अध्यक्ष है विधानसभा उसके जिला है, वहां इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. शाहदरा में यादव नामक व्यक्ति की हत्या हुई है ,जिसमें निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है. असली अपराधी अभी तक घूम रहा है, उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरा दिन, बिना अनुमति डिवाइडर निर्माण व जल जीवन मिशन का उठा मुद्दा