मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे 3 जिलों के दौरे पर, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

677
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की चार्जसीट में नाम आने पर पूर्व सीएम बघेल ने तोड़ी चुप्पी, पैसे के लेनदेन आरोप का कोई आधार नहीं.
महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी की चार्जसीट में नाम आने पर पूर्व सीएम बघेल ने तोड़ी चुप्पी, पैसे के लेनदेन आरोप का कोई आधार नहीं.

रायपुर- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रवास के दौरान सीतामढ़ी-हरचौका में नवनिर्मित राम वाटिका और अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ जिले को 359 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

वहीं CM भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरान नगर निगम भिलाई में 68 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। CM भूपेश इन कार्यों में 25 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत के 29 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 7 करोड़ रूपए की लागत से जोन-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित भिलाई बीपीओ सेन्टर, लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ रूपए की लागत से भिलाई खुर्सीपार में इंडोर (मिनी) स्टेडियम भवन, 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से नेहरू नगर में निर्मित पंडित जवाहर लाल नेहरू प्लेनेटोरियम शामिल है। इंडोरस्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, टेबल टेनिस के 3 कोर्ट, कैरम रूम, 3 शतरंज बोर्ड और एक हाल बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेन्द्र यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

IMG 20240420 WA0009
अब नवाखाई पर ऐच्छिक अवकाश, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश