मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को ई-मेल द्वारा बम से उड़ाने की मिली धमकी

169
22 जनवरी को होगा भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा,
22 जनवरी को होगा भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा,

Ayodhya’s के Shri Ram मंदिर में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath औरSTF Chief को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे की आरोपियों ने Indian Institute of Paramedical Science के संचालक z के कहने पर धमकी भरा ई-मेल भेजा था। जिसे देवेंद्र ने ही ट्वीट किया था। जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में डॉयल 112 के दरोगा सहेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। देवेंद्र ने राजनैतिक लाभ पाने और सुरक्षा हासिल करने के इरादे से धमकी भरा ई-मेल तैयार कराया था। यह बात गिरफ्तार आरोपियों ने बताई है। जिसके आधार पर देवेंद्र तिवारी की तलाश की जा रही है। basis of which Devendra Tiwari is being searched.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही Devendra,के कहने पर ताहर सिंह और ओम प्रकाश ने नाका से दो मोबाइल खरीदे थे। सीओ के मुताबिक देवेंद्र तिवारी के ऑफिस के राउटर और इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल किया गया था। सीओ एसटीएफ प्रमेश शुक्ल ने बताया कि गोंडा धानेपुर निवासी सोशल मीडिया हैण्डलर ताहर सिंह और गंडा कटरा निवासी पीए ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने देवेंद्र तिवारी का नाम लिया। जो किसान मंच और भारतीय गौ सेवा एनजीओ चलाता है। इंडियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइंस का निदेशक भी है। also the director of the Indian Institute of Para Medical Sciences.

Bhilai Steel Plant, के material department में लगी आग, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के टीम