कांग्रेस ने राजस्थान वि.स. चुनाव के लिए 33 नामों की पहली सूची की जारी

147
16 10 16
16 10 16

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार श्री गहलोत अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी ने क्रमशः टोंक और नाथद्वारा से पुनः उम्मीदवार बनाया है।
सूची में नौ महिलाएं हैं, जिनमें श्रीमती रीता चौधरी को मांडवा, श्रीमती कृष्णा पुनिया को सादुलपुर , डॉ. अर्चना शर्मा को मालवीयनगर , श्रीमती ममता भूपेश को सिकराई (अनुसूचित जाति) , श्रीमती मंजू देवी को जायल अनुसूचित जाति, सुश्री दिव्या मदेरना को ओसियान, श्रीमती मनीषा पवार को जोधपुर, श्रीमती प्रीती गजेन्द्र सिंह शक्तावत को वल्लभनगर, श्रीमती रमीला खडिया को कुशलगढ़ अनुसूचित जनजाति सीट से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गयी है।
पार्टी ने नोहर सीट से अमित चचान, कोलयात से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ (अ.जा.) मनोज मेघवाल, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह दोतसरा, विराटनगर से इंद्रराज सिंह गुर्जर, सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज, मुंडावर से ललित कुमार यादव, अलवर (अ.जा.) से टीकाराम जूली, सवाई माधवपुर से दानिश अबरार, लाडनूं से मुकेश भाकड़, दीदवाना से चेतन सिंह चौधरी, देगना से विजयपाल मिर्धा, पर्बतसर से रामनिवास गवारिया, दूनी से महेन्द्र विश्नोई, बायतू से हरीश चौधरी और डूंगरपुर (अजजा) से गणेश गोघरा, बागीडोरा (अजजा) से महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रतापगढ़ (अजजा) से रामलाल मीणा, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ और हिंडोली से अशोक चांदना को टिकट दिया है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को कराए जाने हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रही है।
निर्वाचन आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के साथ राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा पहले ही कर दी है। राजस्थान के लिए चुनाव अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन छह नवंबर तक भरे जा सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और नौ नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
युवा अग्रवाल सम्मेलन दुर्ग इकाई द्वारा किया गया वृक्षारोपण