199 सीटों पर आगे थी कांग्रेस, फिर कैसे हारे…दिग्विजय सिंह

134

Madhya Pradesh:- बीजेपी 163 सीटें मिलने के बाद जित हासिल की है, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है. लेकिन इस बड़ी हार के बाद भी दिग्विजय सिंह ने एक नया खुलासा किया है. इसके लिए उन्होंने एक नया डेटा जारी किया है. जिसमें वह बता रहे हैं कि Congress had got lead on 199 seats. कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त मिल गई थी, लेकिन वह बढ़त आगे कायम नहीं रही और हम चुनाव हार गए. दिग्विजय सिंह ने बाकायदे इसके आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है, तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया? वही एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद, जिसमें कांग्रेस को हार और बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही थी. दिग्विजय सिंह ने अपना एक्जिट पोल बताते हुए दावा करते हुए दावा किया था कि हम मध्य प्रदेश में 130 सीटें जीत रहे हैं. लेकिन उनके सारे दावे चुनाव परिणाम आने के बाद धरे रह गए दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक बड़ी पोस्ट के जरिए लिखा- “पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद. तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है, जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है. जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर Voters in EVM counting ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका. यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है‘हमें गर्व है कि हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख़्ता किया. अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने लिया संकल्प