47 नग हीरे के साथ एक युवक को साइबर की टीम ने दबोचा,

136
47 नग हीरे के साथ एक युवक को साइबर की टीम ने दबोचा,
47 नग हीरे के साथ एक युवक को साइबर की टीम ने दबोचा,

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बढ़ी सामने आ रही है जहां पुलिस और साइबर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। बता दे की पुलिस ने 47 नग हीरे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त हीरे कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे की सायबर टीम एवं इंदागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार में हीरा ब्रिकी के लिए ग्राहक तालाश कर रहा है। जिसपर साइबर टीम और पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया। पुलिस को तालाशी के दौरान पैंट की जेब में कागज कि पुड़िया में हीरा जैसे चमकीला धातु जो कि कुल 47 नग कीमती 150000 रूपए मिला। साथी ही नगदी 1600 रूपए एवं एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार