रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज,

214
रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज,
रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज,

delhi। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

वही पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली महिला आयोग ने इससे पहले दिन में वीडियो के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के सोशल मीडिया मंच पर वायरल होने की मीडिया में आई खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया। डीसीडब्ल्यू ने इस सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया।

डीसीडब्ल्यू की ओर से दिल्ली पुलिस को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक,’प्राप्त खबरों के अनुसार अभिनेत्री ने भी इस मामले में अपनी चिंता जताई है और कहा है कि किसी ने वीडियो में उनकी तस्वीर के साथ अवैध रूप से छेड़छाड़ की है। आयोग को पता चला है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। ‘

IMG 20240420 WA0009
Mirzapur Season 3 : कालीन भैया और गुड्डू के बीच होगी जंग, फिर मचेगा भौकाल, इस दिन होगी रिलीज