डायल नंबर 112 लाखों लोगों के लिए बना मददगार, 16 जिलों में हो रही संचालित सेवा

243
डायल नंबर 112 लाखों लोगों के लिए बना मददगार, 16 जिलों में हो रही संचालित सेवा
डायल नंबर 112 लाखों लोगों के लिए बना मददगार, 16 जिलों में हो रही संचालित सेवा

रायपुर | राज्य सरकार ने लोगों के मेडिकल संबधी आवश्यक मदद हेतु डायल नंबर 112 की शूरूआत की. रायपुर समते 11 जिलों में इस सेवा की शुरूवात की गई है. इन्हीं जिलों से अलग होकर कुछ नए जिले बने हैं. नए जिलों को मिलाकर कुल 16 जिलों में यह सेवा संचालित हो रही है।. पिछले 11 महीनों के भीतर डायल 112  में कुल 19 लाख 90 हजार 159 लोगों ने इमरजेंसी मदद के लिए काल किया था.

पिछले 11 महीने के भीतर डायल 112 की टीम ने प्रदेशभर में 19 लाख से अधिक लोगों की मदद की है. यहीं नहीं किसी परेशानी या असफलता से दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले 7,727 लोगों को देवदूत बनकर पुलिस जवानों ने न केवल बचाया बल्कि जीने के लिए प्रेरित भी किया। इसके साथ ही 129 नवजातों का गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया. 34,456 गर्भवतियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन जिलों में डायल 112 की सुविधा

रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ- बिलाईगढ़, सक्ती, मानपुर-मोहला-अंबागढ चौकी और खैरागढ़-गंडई-छुईखदान आदि जिलों में डायल 112 की सुविधा संचालित हो रही है. शेष जिलों में भी वर्ष 2024 तक यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ