कामधेनु गौमाता के गोबर से, विदेशों में भी जगमगाएगा दिवाली

50

रायपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोहर गौशाला की ओर से नि:शुल्क गोबर के दिए वितरित किए जा रहे हैं। और कामधेनु गौमाता के गोबर से निर्मित औषधीय युक्त गोबर के वैदिक दीपक भारत सहित विदेशों में भी दिवाली पर जगमगाएंगे। इसके लिए मनोहर गौशाला की ओर से अमेरिका, ब्राजील सहित कई देश कोरियर के माध्यम से भेजे जा चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी गोबर के दिए प्रे​षित किए जा चुके हैं। मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अ​खिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया, गोशाला में इस वर्ष दिवाली पर नि:शुल्क वितरण के लिए एक लाख से अधिक दीपक का निर्माण किया गया है।

कामधेनु गौमाता के गोबर से, विदेशों में भी जगमगाएगा दिवाली
कामधेनु गौमाता के गोबर से, विदेशों में भी जगमगाएगा दिवाली

 

ट्राई करें चने की दाल का हलवा...