दीपावली पर करें घर के मुख्य द्वार का ऐसे डोकेरेशन, जल्द ही प्रसन्न होंगी माँ लक्ष्मी

203
diwali
diwali

दिपावली को हिन्दू धर्म का मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रहा है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. यह भी माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन घर में धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए दिवाली आने से पहले ही लोग घर में साफ-सफाई शरू कर देते हैं. कहते हैं जिसके घर में गंदगी रहती है वहां कभी मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए घर को वास्तु के नियमों का पालन करते हुए सजाना बेहद जरूरी है. कहते हैं वास्तु का ध्यान रखते हुए घर को सजाने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. तो चलिए जानते है दिवाली पर वास्तु के अनुसार कैसे करें अपने घर का डेकोरेशन.

घर के मुख्य द्वार का ऐसे करें डेकोरेशन

दीपावली पर सफाई के दौरान घर के मुख्य द्वार की अच्छे से सफाई करें. अगर आपके मुख्य द्वार का दरवाजा आवाज करता है, तो सबसे पहले उसे ठीक करवा लें. दरअसल, दरवाजे से किसी तरह का आवाज आना शुभ नहीं माना जाता. इसके बाद मुख्य द्वार पर एक चांदी का स्वास्तिक और लक्ष्मीजी के चरण वाले चिह्न लगाएं. इसके अलावा दरवाजे को अच्छी तरह सजाने के लिए आम के पत्ते तोरण भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी और दिवाली के दिन आपके घर जरुर प्रवेश करेंगी. होता है ये

हिन्दू धर्म के अनुसार; दिपावली पर क्यों बही खाता की पूजा की जाती है...जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

 

वास्तु के अनुसार घर के ड्रॉइंग रूम को ऐसे सजाएं

घर के ड्रॉइंग रूम में बैठे हुए गणेश जी की मूर्ति रखना अच्छा होता है।

ड्रॉइंग रूम में रखा सोफा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।

टीवी, म्यूजिक सिस्टम को पश्चिम दिशा में लगाएं।

दीवार के कलर से मिलते-जुलते हल्के रंग के पर्दे डालें।

घर में खुशनुमा माहौल के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में काले रंग का क्रिस्टल रखें।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग का फूलदान लगाएं।

घर की उत्तर दिशा में मनीप्लांट का पौधा लगाएं।

ड्रॉइंग रूम में चांदी, पीतल या तांबे के पिरामिड रखें। इससे बरकत होती है।

शीशे को घर के पूर्व और उत्तर की दीवार पर लगाना चाहिए।

दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में पीले रंग के फूलों का फ्लावर पॉट रखें।

ड्रॉइंग रूम में एक्वेरियम या पानी का कोई छोटा सा शो पीस रखें।

सिर्फ ड्रॉइंग रूम ही नहीं, बल्कि पूरे घर में रौशनी पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए।

वास्तु के अनुसार ऐसे करें घर के बेडरूम का मेकओवर

बेडरूम में फैमिली फोटो फ्रेम हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में लगाएं।

घर के बेडरूम में सिर के ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए।

बेडरूम में राधा-कृष्ण के अलावा किसी और भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।

बेड में डबलबेड साइज का सिंगल मैट्रेस डालें।

आर्टिफिशियल फूलों से बेडरूम कॉर्नर को सजा सकते हैं।

डाइनिंग टेबल और किचन की सजावट

घर के डाइनिंग टेबल का सीधा संबंध परिवार के सदस्‍यों की हेल्थ से जुड़ा होता है।

किचन के पास डाइनिंग स्‍पेस का होना सबसे अच्‍छा माना जाता है।

CG NEWS : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से जिले को मिली बड़ी सौगात

किचन के अंदर खाने के सिवाय फालतू सामान न रखें।

किचन में स्लीपर पहनकर न जाएं।

घर के अंदर कभी भी गोल डाइनिंग टेबल न रखें।

डाइनिंग टेबल लकड़ी का हो तो सबसे बेस्ट है।

डाइनिंग टेबल ऐसे रखें कि ये किसी भी किनारे से दीवार से सटा हुआ न हो।

डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाते समय किसी का मुख दक्षिण में नहीं होना चाहिए।

खाने के बाद डाइनिंग टेबल को गंदा न छोड़ें।

बिल्कुल ऐसा ही किचन में भी करना चाहिए। खाने के बाद किचन को साफ करें।