पैसे से डरिए नहीं , उसे समझिए, कमाने और बचाने पर करें फोकस , बचत करेगी बुरे वक्त में मदद

1611
कमाने और बचाने पर करें फोकस , बचत करेगी बुरे वक्त में मदद
कमाने और बचाने पर करें फोकस , बचत करेगी बुरे वक्त में मदद

बिजनेस | आज के बढ़ते महंगाई से हर आम आदमी परेशान है.महंगाई के कारण खर्चों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में अच्छी बचत करना भी जरूरू है. लेकिन आज के समय में बचत कर पाना इतना आसान भी नहीं है. अगर आप भी अपने खर्चे से हैं परेशान और अच्छी बचत नहीं कर पा रहे हैं या पैसों का नाम सुनते ही डर लगता है तो हम आपको बेहद कम की चीज बताएंगे. बस आपको ध्यान रखना होगा कि पैसे से डरिए नहीं उसे समझिए और अपनी इनकम यानी कमाई और सेविंग यानी बचत पर फोकस करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने के लिए हर रोज खर्च को एक डायरी में नोट करें यानी मनी डायरी की शुरुआत करें पूरे महीने खर्च नोट करने के बाद उसकी समीक्षा करें और देखें कि महीने में आपने ऐसी कौन से खर्च किए जिसे बचा जा सकता था अनावश्यक खर्च पर लगाम कैसे और इससे बचत के पैसों को निवेश करें अपनी बचत को आप हर महा शिप के जरिए म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं.

इससे आप कम समय में अच्छी रकम हासिल कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुधार सकते हैं हर महीने अपनी इनकम और खर्च की समीक्षा करें इसे अपनी बचत निश्चित तौर पर बढ़ेगी हम आपको बताएंगे कि ऐसे ही कुछ टिप्स जो आपकी बचत बढ़ाने के लिए काफी मददगार साबित होगा..

ऐसे बचा सकते हैं पैसे

  • सीमित घरेलू खर्च फालतू खर्च पर लगाए लगाम.
  • तकनीकी खर्चे में कटौती घर के बने खाने को दें प्राथमिकता
  • साइड इनकम के लिए भी करें प्रयास
  • हर महीने बचत बनाकर चलें
  • निवेश सही जगह करें
  • शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें
  • जरूरत और इच्छा में समझें फर्क
  • छोटी ही सही पर बचत की शुरुआत करें
IMG 20240420 WA0009
रोल्स राँयल 19 जनवरी को भारत में लांच करेंगी अपनी पहली इलेक्ट्रानिक कार