वैश्विक तनाव की वजह से सोने के दाम एक बार फिर बढ़े, नए साल में 70000 तक पहुंच सकता है सोने का दाम  

226
वैश्विक तनाव की वजह से सोने के दाम एक बार फिर बढ़े, नए साल में 70000 तक पहुंच सकता है सोने का दाम  
वैश्विक तनाव की वजह से सोने के दाम एक बार फिर बढ़े, नए साल में 70000 तक पहुंच सकता है सोने का दाम  

बिजनेस | पीली धातु की चमक नए साल 2024 में भी बनी रहेगी. अगले साल सोना 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए की स्थिरता भूराजनीतिक अनिश्चितता और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण नए साल में सोने की आकर्षण कायम रहेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिलहाल जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स मैं सोना 63060 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में या 2058 अमेरिकी डॉलर प्रति ऑस के आसपास है, वहीं रुपया इस समय 83 प्रति डॉलर के पार पहुंच चुका है. दिसंबर की शुरुआत में वैश्विक तनाव की वजह से पश्चिम एशिया में सोने के दाम एक बार फिर चढ़ गए हैं.

सोने का रिकार्ड 61914 रूपए का भाव छू चुका.

उभरते बाजार के कारोबारी का अनुमान है कि ब्याज दर में बढ़ोतरी का चक्र का कमोबेस समाप्त हो चुका है. घरेलू बाजार में 4 मई को पीली धातु का भाव 61845 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक नए उच्चतर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में यह 2083 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई पर पहुंच गया. बाद में 16 नवंबर को सोना 61914 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया.

 

Gold-Silver Price : सोना खरीदने की करलो तैयारी, आ गई कीमतों में गिरावट की बारी, चांदी के भाव भी चेक करें