इंग्लैंड के लंच तक 194 पर छह विकेट, भारत की मैच पर पकड़ हुई मजबूत

79

विशाखापत्तनम.  आर अश्विन के तीन विकेट के शानदार स्पैल की बदौलत भारत ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड के दूसरी पारी में 194 रन पर छह विकेट चटका कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
आज यहां इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कल के एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुुरु किया है। 22वें ओवर में अक्षर पटेल ने रेहान अहमद को 23 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 29वें ओवर में ऑली पोप 23 रन को अश्विन ने रोहित के हाथो कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। पहले सत्र में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज करीब पांच रन प्रति ओवर की औसत से रन बना रहे थे। इस सत्र में इंग्लैंड ने जहां 127 रन तो बनाये वहीं भारत ने उसके पांच अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने जो रूट 16 रन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का पांचवां विकेट कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली 73 रन को पगबाधा आउट कर झटका। इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो 26 रन को पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड ने लंच तक 42.4 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बना लिये है। उसे जीत के लिए अभी 205 रनों की दरकार है जबकि उसके केवल चार विकेट शेष बचे है।
भारत की ओर से लंच तक आर अश्विन ने तीन विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है।
इससे पहले कल शुभमन गिल की 104 रनों की शतकीय और अक्षर पटेल की 45 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 255 बनाये। इसके साथ ही भारत को 398 रनों की विशाल बढ़त मिल गई थी।
इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने चार विकेट लिए। रेहान अहमद तीन विकेट मिले। जेम्स एंडरसन ने दो और शोएब बशीर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
शनिवार को यशस्वी जायवाल 209 रन के शानदार दोहरे शतक के साथ भारत ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 45 रन पर छह विकेट की कातिलाना गेंदबाजी कर इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समेट दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियो का भाग्य, पढ़े मेष से लेके मीन तक का हाल