रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के 5 वें दिन की वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट प्रस्तुत कर रहें है. इस दौरान उन्होंने कहा हमें छत्तीसगढ़ की सेवा करने का अवसर दिया है. छत्तीसगढ़ को नई विकास की दिशा में ले जाना हमारा लक्ष्य होगा. हमारी सरकार अंधेरों के बीच उजाले का लक्ष्य हम रखते है. पीएम के नेतृत्व में किए जा रहे काम को दुनिया देख रही. देश नई संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. विकास यात्रा का शुक्ल पक्ष शुरू हो गया.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
विष्णुदेव सुशासन की शुरुआत हो गई है. 2047 तक राज्य कैसे विकसित बने इसका रोडमेप तैयार करेंगे. ये बजट अमृतकाल के नींव का बजट है. इस बार हम दस लाख करोड़ जीडीपी करना का लक्ष्य है. जिससे मध्यविधि लक्ष्य के साथ तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में बड़ा सहयोग मिलेगा.