रायपुर के बीटीआइ ग्राउंड में इस दिन होगी गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत

323
रायपुर के बीटीआइ ग्राउंड में इस दिन होगी गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत
रायपुर के बीटीआइ ग्राउंड में इस दिन होगी गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत
kabaadi chacha

Raipur. रायपुर में BTI Ground शंकर नगर में गोंडवाना महोत्सव की शुरुआत चार जनवरी से होने जा रही है। इस महोत्‍सव में देश-प्रदेश के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों को भी देखा जा सकता है। इस बार महोत्‍सव का मुख्य आकर्षण अयोध्या के राम मंदिर थीम पर मेले की सजावट रहेगी। वही राम मंदिर की तर्ज पर गेट तैयार किया जा रहा है। कोलकाता से पहुंचे 40 कारीगर मंदिर को आकार दे रहे हैं। दरअसल अयोध्‍या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। इधर, अयोध्या में चल रही श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उल्लास चरम पर है। वहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयोजकों में वैभव सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदिर के प्रतिरूप की ऊंचाई 38 फीट होगी। 28 दिसंबर से कारीगर मंदिर बनाने के कार्य में जुटे हैं। मेले में व्यंजन, गायन, मेहंदी, शिशु वेशभूषा, चित्रकला, रंगोली, एकल और समूह नृत्य, किड्स फैशन शो सहित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

IMG 20240420 WA0009
लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता निलंबित