Honda CB650R : होंडा ने लॉन्च की ई-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस नई CB650R और CBR650R, कीमत 9.60 लाख से शुरू

Honda CB650R : प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग सेगमेंट में बड़ा कदम उठाते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी मिडल-वेट सेगमेंट की दो दमदार बाइक्स – CB650R और CBR650R (2025 एडिशन) लॉन्च कर दी हैं। ये दोनों मोटरसाइकिलें होंडा की एडवांस्ड ई-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो भारतीय बाजार में पहली बार पेश की गई है।

कंपनी की बिग विंग डीलरशिप पर इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई 2025 के अंतिम सप्ताह से डिलीवरी शुरू होने की योजना है। CB650R की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में ₹9.60 लाख रखी गई है, वहीं CBR650R की कीमत ₹10.40 लाख है।

क्या है ई-क्लच टेक्नोलॉजी?

होंडा की ई-क्लच टेक्नोलॉजी एक रिवॉल्यूशनरी फीचर है जो राइडर को क्लच लीवर के बिना गियर शिफ्ट करने की सुविधा देती है। यानी अब बाइक स्टार्ट, स्टॉप या गियर बदलने के लिए क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती – यह सब कुछ ऑटोमैटिक तरीके से होता है। हालांकि, बाइक में क्लच लीवर और गियर शिफ्टर मौजूद रहते हैं, जिससे राइडर जब चाहे मैनुअल मोड में भी चला सकता है। इस सिस्टम से बाइक में करीब 2.8 किलो अतिरिक्त वजन जुड़ता है।

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

दोनों बाइक्स में 649cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 94bhp की ताकत 12,000 RPM पर और 63Nm का टॉर्क 9,500 RPM पर देता है। ये पावरफुल परफॉर्मेंस उन राइडर्स के लिए आदर्श है जो सिटी और हाईवे दोनों में स्पोर्टी राइड का मजा लेना चाहते हैं।

रंग और डिजाइन

नई CB650R और CBR650R, दोनों मॉडल्स ब्लैक और रेड दो आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं। स्टाइल के मामले में ये बाइकें पहले की तरह ही मस्कुलर और एग्रेसिव लुक के साथ आती हैं, जो यंग बाइकर्स को काफी आकर्षित करेंगी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के विक्रय एवं विपणन निदेशक ने कहा –“हम भारतीय ग्राहकों के लिए नई CB650R और CBR650R को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इन बाइक्स में अब क्रांतिकारी ई-क्लच टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे राइडिंग अनुभव कहीं अधिक आसान और इनोवेटिव हो गया है। इनके स्टैंडर्ड वर्जन पहले से ही सफल रहे हैं, और ई-क्लच एडिशन उन्हें अगले स्तर पर ले जाएगा।”

होंडा की नई पेशकश न सिर्फ परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम है, बल्कि भारतीय प्रीमियम बाइक मार्केट में एक “नया अध्याय” भी लिखती है। अब देखना यह होगा कि ग्राहक इन एडवांस्ड फीचर्स से लैस बाइक्स को कितना पसंद करते हैं।

Advertisement

Related Articles