अवैध प्रेम संबंध, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति समेत 3 लोगो को उतारा मौत के घाट

1573
आरोपी
आरोपी

जांजगीर – चांपा। आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था जिसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों का आये दिन गाली गलौच, मारपीट करता था जिस कारण से आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनो मिलकर पति को जान समेत मार देगें कहकर आपस में बात करते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

दिनांक 04.09.2023 को सुबह 08.00 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर तीनो संजय कुमार साण्डे के घर आयें संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखें देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया इसी बीच संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गये तो संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनो आपस में शराब को पियें, शराब को पीने के बाद तीनो छटपटाने लगे तबियत अधिक खराब होने से उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गये जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्ट मार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों, गवाहों के कथन, तकनिकी साक्ष्य शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी श्रीमती जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446 / 2023 धारा 302, 328, 304, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत की मांग के आरोप में गिरफ्तार, प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत मोबाईल वीडियो रिकार्डिंग पर सत्यापन बाद हुई कार्यवाही

विवेचना दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बतायी कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी, और जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय कुमार साण्डे, जितेन्द्र सोनकर का मृत्यु हो गया।

प्रकरण सदर में आरोपी श्रीमती जयंती सांडे उम्र 44 साल निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरुण सिंह, बी पी खाण्डेकर सियाराम यादव, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, विवेक सिंह एवं सायबर सेल जाजीगर का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी
01. श्रीमती जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा
02. प्रेम सागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा

नाम मृतक
01. संत कुमार साण्डे उम्र 42 साल (पति)
02. संजय कुमार साण्डे उम्र 33 साल
03. जितेन्द्र कुमार सोनकर उम्र 35 साल
तीनो निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा

Prince Fitness Raipur