IPL 2025 में CSK का बुरा हाल, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खोला हार का राज़, बताया क्यों फिसड्डी रही ‘येलो आर्मी’


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने वाली CSK उसके बाद पटरी से उतर गई। टीम को एक के बाद एक कई हार का सामना करना पड़ा और अब आलम यह है कि 13 मैचों में से केवल 3 जीत के साथ ‘येलो आर्मी’ अंक तालिका में सबसे निचले, यानी 10वें पायदान पर है। बाकी 8 मुकाबलों में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों पर टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने विस्तार से बात की है।


CSK के हेड कोच का बड़ा बयान: “सबसे नीचे रहना पसंद नहीं”
टीम की मौजूदा खस्ता हालत पर निराशा व्यक्त करते हुए मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “निश्चित रूप से हम अंक तालिका में सबसे नीचे रहना पसंद नहीं करते, लेकिन सिर्फ यही हमारी प्रेरणा नहीं है। हम बस एक अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और कुछ अच्छी परफॉर्मेंस को एक साथ लाना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में अच्छा खेलना था और अब हम एक अच्छी जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगे। यह सच है कि हम सबसे नीचे हैं, और हमने जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उसे देखते हुए हम इससे बच नहीं सकते।”
हार की मुख्य वजह बताई, बल्लेबाजी क्रम पर उठाए सवाल
स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की बल्लेबाजी को मौजूदा सीजन की मुख्य समस्याओं में से एक बताया। उन्होंने कहा, “हमारा बैटिंग ऑर्डर इस समय सही नहीं है और हम इसे फिर से व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं। अगले साल के लिए हमारे पास कुछ ठोस योजनाएं हैं, और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सका क्योंकि शीर्ष क्रम से रन नहीं आए।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “बल्लेबाजी की स्थिति काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि हमें शुरुआत कैसी मिलती है, जिसके बाद खिलाड़ी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली। इसलिए, हम सिर्फ पारियों को जोड़ने की कोशिश करते रहे, न कि खुलकर अच्छी और प्रभावशाली पारियां खेलने की।”
फ्लेमिंग के बयान से साफ है कि टीम प्रबंधन इस सीजन की गलतियों से सबक लेकर अगले साल मजबूती से वापसी करने की रणनीति पर काम कर रहा है। हालांकि, इस सीजन में CSK के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है।