जेसीआई रायपुर कैपिटल ने ‘पतंग फेस्टिवल’ और ‘मकर संक्रांति’ का धूमधाम से आयोजन किया

226
जेसीआई रायपुर कैपिटल ने 'पतंग फेस्टिवल' और 'मकर संक्रांति' का धूमधाम से आयोजन किया
जेसीआई रायपुर कैपिटल ने 'पतंग फेस्टिवल' और 'मकर संक्रांति' का धूमधाम से आयोजन किया
जेसीआई रायपुर कैपिटल ने ‘पतंग फेस्टिवल’ और ‘मकर संक्रांति’ का धूमधाम से आयोजन किया

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल जोन 9 ने पतंग फेस्टिवल और मकरसंक्रांति का आयोजन किया  अध्यक्ष जेसी सीनेटर नरेंद्र सिन्हा अपने कार्यकाल की शुरुआत बड़े ही अलगअंदाज मे किया 14 जनवरी को राजवाड़ा रिसॉर्ट और होटल, वीआईपी रोड, रायपुर में  किया गया .खास उत्सव का खास स्वाद, जेसी सदस्यों ने हर रस में भरी डिलीशियस हाई टी का मजा लिया पूरे परिवार के साथ उत्सव में बच्चो और बड़ो के  लिया अलग  अलग  मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया  था,  पतंग से जुड़े  प्रतियोगिताएं,  रस्शी खीच,  मटकी फोड़ निम्औबू दौड़ और  बच्चो के  लिये विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमे पुरुष, महिला  ,बच्चों और युवाओं ने भाग लिया,जेसीआई रायपुर कैपिटल जोन 9 के सभी मेम्बर ने बढ़चड़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जेसीआई सेनेटर संजय अग्रवाल जी . सचिव जेसी कौशिक परमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस  कार्यक्रम के निर्देशक  जेसी  विनीत गोहिल और जेसी सुधीर अग्रवाल थे,और सह कार्यक्रम निर्देशक   जेसी रवि सिन्हा जेसी तुलसी पटेल थे इस आयोजन का सम्पूर्ण कार्यक्रम हमारे उपस्थित सीनियर कार्यकारी की निगरानी में हुआ चैप्टर समन्वयक जेसी सीनेटर चित्रांक चोपड़ा, चैप्टर प्रभारी जेसीआई सीनेटर श्रीकांत पारेख जी ,आईपीपी जेसीसीए विक्रम गिरडकर, महिला जीसी चेयरपर्सन जेसी टीना ढाबरे. इस कार्यक्रम मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीजेडपी और एबीएम जेसीआई सेन आकाश सुंदरानी, जेडडी और एबीएम जेसीआई सेन एडवोकेट अमितेश पाठक, जेडडी बिजनेस जेसीआई सेन निशित गोहिल, एबीएम और पूर्व अध्यक्ष जेसीआई सेन एडवोकेट संदीप थौरानी और कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुये. यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी जेसी नोहर साहू द्वारा दी गई।

बोनस की सौगात : मुख्यमंत्री ने बिजलीकर्मियों को दिवाली पर दी बोनस की सौगात