केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ को बकाया राशि का करे शीघ्र भुगतान – फूलोदेवी नेताम

55

रायपुर।राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने संसद में विशेष उल्लेख नियम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को करों व जीएसटी का भुगतान नहीं करने का मुद्दा उठाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य को उसके हिस्से का 18 हजार करोड़ रूपए नहीं दे रही है जिसमें 14 हजार 628 करोड़ रूपए से ज्यादा करों का हिस्सा है और 3 हजार 109 करोड़ रूपए से ज्यादा जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि है।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने यह भी कहा कि राज्य द्वारा अपनी राशि मांगने पर केन्द्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज पर उधार लेने का सुझाव दिया गया है। राज्य सरकार को कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए कर्जा लेना पड़ रहा है। यदि केन्द्र सरकार बकाया राशि दे देती है तो राज्य सरकार को उधार लेने की आवश्यकता ही नहीं होगी।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम कहा कि केन्द्र सरकार से निवेदन किया है कि छत्तीसगढ राज्य की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे और राज्य द्वारा लिए गए कर्ज के ब्याज का भुगतान भी केन्द्र सरकार द्वारा ही किया जाए।

जरूरतमंदों की मदद के लिए कोरोना काल में सुरक्षा के* *साथ हमें तेजी से कदम बढ़ाना है: श्रीमती भेंड़िया