केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश महंगाई की मार झेल रहा-कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

56
kabaadi chacha

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आम जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोलकर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों व तानाशाही रवैय्ये की बदौलत आज देश मे पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने जा रहा है। 2014 से पहले यही भाजपा के लोग बड़े बड़े आंदोलन करते दिखाई देते थे , आज कहा गये वे , क्या उन्हें आज पेट्रोल ,डीजल एवं घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी नही पता चल रही है ? या सिर्फ सत्ता हासिल करने इन आंदोलनों की बदौलत देश को गुमराह किया जाता रहा है । पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से ये सिर्फ वही तक सीमित नही रह जाता है कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि इनके दाम बढ़ने से सभी संसाधनों पे इसका असर पड़ता है । आवागमन महंगा होने के साथ साथ रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर इसका सीधा असर होता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला अध्यक्ष श्री कमल नायक ने कहा कि आज जिस प्रकार पेट्रोल ,डीजल व घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे है वो देश के लिए चिंता का विषय है । केंद्र सरकार सीधे सीधे जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है । इसका असर सब्जी, अनाज दवाइयां के साथ साथ दैनिक उपयोग की चीजों पर होती जा रही है । वही इससे जनता का ध्यान भटकाने अन्य मुद्दों में उलझाया जा रहा है ।

2014 में पहली बार जब पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व में सरकार बनी थी, तब पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर थी। मोदी सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच पेट्रोल व डीजल पर नौ बार एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई। इन 15 महीनों में पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाकर 11.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर करने से सरकार को वित्‍त वर्ष 2016-17 में दोगुना राजस्‍व 2,42,000 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए, जबकि वित्‍त वर्ष 2014-15 में यह आंकड़ा 99,000 करोड़ रुपये था।

नगर निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार में 23 दिनों में 46 शिविरों में प्राप्त 23706 आवेदनों का यथासंभव निदान की त्वरित कार्यवाही की गई - सभापति श्री प्रमोद दुबे

सरकार ने अक्‍टूबर, 2017 में एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, इसके एक साल बाद एक्‍साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये की और कटौती की गई। लेकिन इसके बाद सरकार ने जुलाई, 2019 में एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इसके बाद मार्च, 2020 में दोबारा दोनों ईंधन के लिए एक्‍साइज ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद मई माह में सरकार ने पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड वृद्धि की।
पेट्रोल व डीजल के बढ़ते क्रम पर एक नजर
28/12/14- 62.90- 55.86
28/12/19- 75.48- 73.09
16/ 2/21- 87.53- 85.99
ये रायपुर का पिछले 6 सालों में पेट्रोल और डीजल का अलग- अलग समय का बढ़ते क्रम पर दाम है ।
टैक्स (पेट्रोल) 2014- 2021
एक्साइज ड्यूटी- 9.48- 32.98
टैक्स( डीज़ल) 2014- 2021
एक्साइज ड्यूटी 3.56- 31.83

आम आदमी पार्टी ने इस चार्ट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया कि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार लगाती है और वैट राज्य सरकार लगाती है । इस प्रकार दोनों ही सरकार जनता को लूट रही है । जनता की ओर से आम आदमी पार्टी इसका खुलकर विरोध करती है ।

आज रायपुर के बूढ़ातालाब धरनास्थल पर आम पार्टी महंगाई के विरोध में जनता के साथ मिलकर मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, रायपुर जिला अध्यक्ष कमल नारायण,महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को,जिला सचिव एकांत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, प्रदेश सहसचिव rti विंग संजय गुप्ता व जेवन्ति श्याम एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे

IMG 20240420 WA0009