खबरे छत्तीसगढ़केशकाल विधायक संतराम के हाथों बाँसकोट उप तहसील कार्यालय का हुआ शुभारम्भ कलेक्टर समेत अंचल के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में हुए शामिल

83

कोंडागांव   ।  कोण्डागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत बांसकोट में नवनिर्मित उपतहसील बाँसकोट कार्यालय का विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम ने शुभारम्भ किया। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री नेताम ने कहा कि उपतहसील बन जाने से बाँसकोट के लोगो को अब सारी शासकीय सुविधाओं के लिए उपतहसील का लाभ प्राप्त होगा साथ ही उन्होंने लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को लेने के लिए सामने आना चाहिए। शासन की योजनाओं के साथ आपकी सभी समस्याओं को शासन तक पहुंचा कर उन्हें हल करने के लिए ‘विधायक तुंहर द्वार‘ एवं ‘संत मित्र‘ जैसे प्रयास किये जा रहे हैं। आप सभी खूबचंद बघेल योजना हाट बाजार क्लीनिक योजना विकलांग पेंशन आदि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने बाँसकोट में पंचायत भवन निर्माण एवं बाँसकोट की बाँसकोट प्रीमियर लीग क्रिकेट खिलाड़ियों को 01 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की साथ ही कहा कि जल्द ही सहकारी बैंक एवं अन्य आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CG BREAKING : देर रात बीच सड़क में युवक को चाकूमार कर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार