लॉकडाउन लॉकडाउन : लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी…… बंद रहेंगी सब्जी-फल की दुकान और पेट्रोल पंप……वाहन भी नहीं चलेंगे……घर में ही मनाई जाएगी होली

65

कोरोना।कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बेकाबू होती जा रही है। शुक्रवार को रेकॉर्ड 1140 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। इन तीनों शहरों में स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दूसरे शहरों के लिए भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।इंदौर में रविवार के लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, इस दौरान पीएससी परीक्षा के प्रतिभागियों के आवागमन पर छूट रहेगी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से यात्रियों का आना जाना जारी रहेगा। शहर में परिवहन सेवा बन्द रहेगी ।इसके अलावा शहर के बाहर जाने वाली बसों का संचालन हो सकेगा, सब्जी और फल की दुकान और पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। सुबह 10 बजे तक दूध का वितरण हो सकेगा। राशन दुकान, मेडिकल स्टोर सहित आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी। कलेक्टर ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।उधर राजधानी भोपाल में भी रविवार को लॉकडाउन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में कलेक्टर, डीआईजी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे, रविवार को लॉकडाउन के दिन ढाई हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, 80 से अधिक चेक पाउंट पर सख्ती होगी, नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गस्त करेंगे। लापरवाह लोगों पर अधिकतम जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।छिंदवाड़ा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर कलेक्टर ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इस बार घर पर ही होली होगी। व्यापारियों की सहमति से रविवार को बंद रहेगा, वैक्सीनेशन बढ़ाया जा रहा है और टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
किसानो को उनका अधिकार दिलाने कांग्रेस हर आंदोलन में किसानो के साथ-गिरीश दुबे