LOCK DOWN : 6 राज्यों में… कोरोना के बढ़ते मामले देख… आज रात से 32 घंटों के लिए… लाॅक डाउन का ऐलान, छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट

56

रायपुर। देश और दुनिया में कोरोना की वापसी ने हर किसी के माथे पर बल ला दिया है। बीते सप्ताहभर के दौरान जिस तेजी से कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है, वह बेहद डराने वाले हैं। 9 मार्च से कोरोना एक बार फिर प्रचंड वेग के साथ आगे बढ़ रहा है। आलम यह है कि देश में प्रतिदिन औसतन संक्रमितों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 40 हजार आ पहुंची है। वहीं छत्तीसगढ़ में 165 तक गिर चुकी औसतन संख्या बीते दो दिनों से हजार पार हो रही है, जो काफी चिंताजनक है। वहीं इस बीच मौतों का सिलसिला एक भी दिन के लिए नहीं थम पाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के पांच राज्यों जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, इन राज्यों की स्थिति को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सबसे ज्यादा गंभीर श्रेणी में रखा है। इन पांचों ही राज्यों में जहां कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है, तो मौतों का सिलसिला भी निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 16 मार्च से 19 मार्च के बीच 3700 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है, जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बेहद कम है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और गुजरात के अलावा मध्यप्रदेश में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने नियंत्रण के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज रात से अगले 32 घंटों के लिए लाॅक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच सख्ती भी की जाएगी, लिहाजा आम लोगों से अपील की गई है कि वे निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें

IMG 20240420 WA0009
वीकेंड पर इस तरह लें होम लग्‍जरी स्‍पा ट्रीटमेंट, थकान से मिलेगी राहत