प्रेमी ही निकाला प्रेमिका का कातिल, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

405
प्रेमी ही निकाला प्रेमिका का कातिल, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
प्रेमी ही निकाला प्रेमिका का कातिल, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

बलरामपुर| जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के NH 343 मुख्य मार्ग आंवरा झरिया घाट पर 19 नवंबर की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश मिली थी. जिस पर पुलिस दो पहलुओं पर जांच कर रही थी वहीं इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मृतका के बैंककर्मी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी अजीत पाठक रामानुजगंज में ग्रामीण बैंक में पदस्थ है. और पूजा देवांगन एवं आरोपी के मध्य अंबिकापुर प्रदस्थापन के दौरान पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था. वहीं 28 नवंबर को आरोपी की शादी होनी थी जिससे क्षुब्ध होकर पूजा अजीत से मिलने 19 नवंबर को दोपहर बलरामपुर पहुंची थी.

उस दौरान पूजा आरोपी से मिली भी थी. इसी बीच पूजा अजीत पर शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन यह बात अजीत को नागवारा गुजरी और तैस में आकर अजीत ने अपनी टाटा नेक्सॉन कार से पूजा को ठोकर मार दी. जिससे पूजा कार बद गई उसके बाद आरोपी कार से नीचे उतरकर मृतिका की नब्ज टटोलने लगा, लेकिन पूजा के मौके पर मौत हो गई.

जिसके बाद से अजीत मौके से फरार हो गया था. लेकिन मामले पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं साइबर सेल की मदद से कॉल डपिंग के आधार पर मृतका के प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान आरोपी ने पूरे घटना क्रम करना स्वीकार किया इसके बाद साक्ष्य छुपाने व हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को मिलेगा काबिज भूमि का निःशुल्क पट्टा