माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर एवं माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं टेलेंट शो आयोजित


रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष रोमिल राठी, सचिव परेश भट्टड़, कोषाध्यक्ष सीए अमित राठी, माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर (महिला समिति) की अध्यक्षा विद्या काबरा, सचिव निधि चांडक, कोषाध्यक्ष स्नेहा लाखोटिया, मीडिया प्रभारी अतुल ममता टावरी ने यह बताया कि कार्यक्रम की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाज के युवाओं एवं बच्चों के लिए माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर एवं माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर (महिला समिति) द्वारा संयुक्त रूप से सत्र 2025-26 की कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम – टैलेंट शो का आयोजन वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में किया गया।


ये भी पढ़ें –Chhattisgarh : वाटरफॉल घूमने जाने वाले सावधान, जलप्रपातों के आसपास नहाने और सेल्फी लेने वालों पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
इस कार्यक्रम में समाज के नन्हे बच्चे और युवा महिलाओ ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
उपस्थित सामाजिकगण ने प्रतियोगियो का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सभा (महिला समिति) के पदाधिकारि उपस्थित हो कर प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाये ।

इस कार्यक्रम का संचालन अंजलि गिलडा एवं हिमांशी मुंधड़ा ने शानदार तारिके से कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री नीलेश मुंधड़ा, वरुण नथानी, राज बागड़ी, वरुण माहेश्वरी, मितेश तापड़िया, प्रपण काबरा, अशोक मुंदड़ा, अनिरुद्ध बागड़ी, पीयूष माहेश्वरी, ईशान तापड़िया, तेजस राठी, हर्षित राठी एवं माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) से जयति डागा, नम्रता राठी, विधि लाहोटी, भूमिका नथानी, निकिता नथानी, गितिका चितलांगिया, किरण तापड़िया, खुशबू चांडक एवं समाज के अन्य साथीगण उपस्थित थे।
इस टैलेंट शो में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया:-
एकल नृत्य / शास्त्रीय नृत्य / समूह नृत्य
जूनियर ग्रुप –
प्रथम :- नीती राठी
द्वितीय:- आरोही साबू
सीनियर ग्रुप:-
प्रथम:-स्मृति चांडक
द्वितीय:- हृतु चांडक
एकल गायन / एकल वादन (संगीत)
एकल गायन
जूनियर ग्रुप:-
प्रथम :-सान्वी परतानी
द्वितीय:- विहान टावरी
सीनियर ग्रुप:-
ग्रुप ए – हार्दिक सारडा
ग्रुप बी- हर्षिका मल
एकल वादन (संगीत)
जूनियर ग्रुप:-
प्रथम:- विवान चांडक
द्वितीय:-विहान परतानी
सीनियर ग्रुप:-
प्रथम:- रौनक चांडक
Mr. माहेश्वरी
प्रथम :- पीयूष माहेश्वरी
Mrs. माहेश्वरी
प्रथम :- चारु माहेश्वरी
प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी प्रादेशिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।