मालदीव ने दिखाई आंखे, राष्ट्रपति बोले किसी के पास हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं

389
मालदीव ने दिखाई आंखे, राष्ट्रपति बोले किसी के पास हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं
मालदीव ने दिखाई आंखे, राष्ट्रपति बोले किसी के पास हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं

मालदीव और भारत के रिश्तों में कुछ दिनों से अनबन देखने को मिल रही है. मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी और भारत पर आपत्तीजनक टिप्पणी के बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए है. मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को सस्पेड़ कर हालात को सुधारने की कोशिश की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब चीन के दौरे से आने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर अब बदल गए है. उन्होंने कहा कि हम भले ही छोटें हैं लेकिन आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता. चीन के 5 दिवसीय दौरे से लौटने बाद मालदीव के राष्ट्रपति प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में लक्षदीप के दौरे पर पहुंचे हुए थे. यहां आने के बाद उन्होंने कहा था कि आप आप प्रकृति और एडवेंचर का आनंद लेना चाहते है तो लक्षदीप जरूर आएं.

IMG 20240420 WA0009
कृषि पम्पो के स्थायी कनेक्शन की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार -छाया वर्मा