पीएससी की अनोखी सूची – शर्मा, चतुर्वेदी परमार एसी में, अग्रवाल बन गए ओबीसी.

146
पीएससी
पीएससी

रायपुर | विवाद में रहने वाले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का दामन सिविल जज भर्ती परीक्षा में भी नहीं बच पाया. हालांकि इस बार विवाद अनोखी तरीके का है. इसकी चयन सूची पीएसी ने कुछ दिन पूर्व जारी की थी. अब यह चयन सूची नाम के आगे उल्लेखित जाति को लेकर वायरल हो रहा है. दरअसल इस सूची में शर्मा चतुर्वेदी और परमार उपनाम अर्थात सरनेम वाले कैंडिडेट के नाम के आगे एससी लिखा हुआ है. वही अग्रवाल नाम वाले अभ्यर्थियों को ओबीसी कैटेगरी में रख दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही पीएसी ने इसे पूरी तरह से सही ठहराया है. पीएसई के एक उच्च अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो भी कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होते हैं उनकी जाति सहित अन्य तरह की जांच प्रारंभिक परीक्षा के दौरान ही कर ली जाती है. लिस्ट में जो अभ्यर्थी के नाम के आगे जिस जाति का जिक्र है वह सही है.

यदि कोई भी आपत्ति है तो वह आरटीआई लगा सकते हैं आयोग द्वारा पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक तथ्यों के साथ दी जाएगी वायरल सूची के अनुसार पंकज शर्मा, सर्विक चतुर्वेदी और रंभा परमार को एससी वर्ग में रखा गया है. वहीं पूजा अग्रवाल को ओबीसी कैटेगरी में रखा गया है. जबकि उक्त उपनाम वाली जातियां सामान्य वर्ग के अंतर्गत गिनी जाती है. इसी वजह से सूची वायरल हो गई है और लोग चयन सूची पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

CG NEWS : सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर