महापौर से जनहित के मुद्दों पर त्वरित निदान की मांग

72

रायपुर। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12 में बुधवार को नगर निगम के तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष सी. एन. घोरमोड़े ने वार्ड की समस्याओं को लेकर महापौर एजाज ढेबर के नाम ज्ञापन सौंपा। श्री घोरमोड़े ने बताया कि वार्ड का मंडी रोड ट्रैफिक की लिहाज से व्यस्ततम मार्ग हैं। मंडी रोड में देवेन्द्र नगर की ओर से, फाफाडीह की ओर से, लोधिपारा की ओर से और मंडी गेट की ओर से तेज गति से वाहनों की आवाजाही रहती हैं इसलिए साहू पान ठेले के पास मंडी रोड में चौक का निर्माण कराया जाना आवश्यक हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष सी. एन. घोरमोड़े ने बताया कि समिति के तरफ से मंडी रोड में वर्मा किराना दुकान के सामने अंधे मोड़ पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं यहां गति अवरोधक बनाना आवश्यक हैं। पार्षद कार्यालय के सामने एवं शासकीय मधुपिल्ले स्कूल के सामने भी दुर्घटना की दृष्टि से गति अवरोधक की मांग नगर निगम प्रशासन से की गयी हैं। श्री घोरमोड़े ने कहा कि व्यस्ततम मार्ग होने के चलते मंडी रोड में आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। पार्षद कार्यालय के पास तालाब हैं जिसका निस्तारी के लिए ना सिर्फ महात्मा गांधी वार्ड बल्कि आस पास के वार्डवासी, तरुण नगर, खप्रभट्टी, लोधिपारा, फोकटपारा क्षेत्र के भी नागरिक उपयोग करते हैं। लोगों की आवाजाही बनी रहती हैं, पास ही स्कूल हैं जहां के बच्चे भी दुर्घटना का शिकार होते हैं। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से उक्त विषय पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की हैं ताकि दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सके। श्री घोरमोड़े ने बताया कि इससे पूर्व भी नगर निगम के जोन कार्यालय व निगम मुख्यालय में गति अवरोधक की मांग को लेकर पत्राचार किया गया था परंतु अब तक इस विषय में नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर त्वरीत निर्णय कर कार्यवाही करने की मांग महापौर एजाज ढेबर से की हैं और कहा कि तभी तुंहर सरकार तुंहर द्वार को सार्थक प्रयास कहा जायेगा।

मांग रखने वालों में प्रमुख रुप से देवदत्त वर्मा, गौतम सिन्हा, गुरु ठाकुर, सूरजपाल ठाकुर, जसविंदर सिंग, सुरेश वर्मा, विजय ऊके, महावीर सेन, अनीस वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, भूपेंद्र नायक, धनलाल वर्मा, बिसौहाराम साहू, विवेक सहारे, साजन दास, दुर्गाप्रसाद बुंदेले, गणेश शर्मा, इंद्र कुमार साहू, नरेश साहू, राजेन्द्र वर्मा सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहतजरूरत मंद लोगों का घर पर ही इलाज की सुविधा