राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 25 वें दिवस जिले के ग्राम मांडर एवं सिलयारी में हुआ यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

54
kabaadi chacha

।पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 25 वें दिवस जिले के ग्राम मांडर एवं ग्राम सिलयारी में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर कार्यक्रम उपस्थित हो रहे।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 18 जनवरी 2021 से लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नुक्कड़ नाटक यातायात प्रदर्शनी रथ बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं साथ ही दुर्घटनाओं के कारणों को बताते हुए भविष्य में सुरक्षित वाहन चलाने हेतु दिशा निर्देश दे रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सड़क सुरक्षा माह के 25 वें दिवस जिले के ग्राम मांढर व ग्राम सिलयारी में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी यातायात बस स्टैंड श्री कमल नारायण शर्मा थाना प्रभारी धरसीवा श्री नरेंद्र बंछोर, थाना प्रभारी यातायात भनपुरी श्री अजय शंकर त्रिपाठी, जीके टीएमटी से श्री अतुल अग्रवाल, जनपद सदस्य माढर डॉक्टर सत्य प्रकाश वर्मा, सरपंच श्रीमती दसमत ध्रुव, उप सरपंच श्री सन्मुख मूर्ति, जनपद सदस्य सिलयारी श्रीमती चंद्रिका चंदन बांधे श्रीमती दुर्गा शंकर यादव सरपंच सिलयारी श्रीमती भानुमति पांडे के साथ भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं सहायक प्रशिक्षक श्री सहदेव राम वर्मा द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले दुर्घटनाओं एवं उनसे परिवार पर पड़ने वाले घोर संकटों के बारे में बताते हुए विगत वर्ष घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया कि वर्ष 2020 में 17 सौ से अधिक सड़क दुर्घटना केवल रायपुर जिले में घटित हुई जिसमें 480 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई 1200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए इतने भारी मात्रा में हुई मौत के कारणों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि कुल मृतकों में 70% दो पहिया वाहन चालकों का योगदान है जिसमें से 80% दो पहिया वाहन चालकों की मृत्यु बिना हेलमेट वाहन चलाने से होना पाया गया। केवल हेलमेट नहीं लगाने से मृत्यु कारित होना गंभीर चिंता का विषय है। इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान विशेष रूप से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने हेतु अपील की जा रही है।

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2021 से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर चलाए जा रहे यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण स्वयं यातायात पुलिस से संपर्क स्थापित कर अपने-अपने ग्रामों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर से निवेदन कर रही है जिसके आग्रह पर यातायात पुलिस उन सभी ग्राम पंचायतों में जाकर नुक्कड़ नाटक यातायात प्रदर्शनी यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण कर साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है एवं लोगों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु अपील की जा रही हैं।

IMG 20240420 WA0009
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक