LIVE UPDATE

Mukul Dev passed away : मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में कह गए अलविदा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे आखिरी बार

Mukul Dev passed away : मुंबई | 24 मई 2025: फिल्मी दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी मौत का कारण आधिकारिक रूप से अभी तक सामने नहीं आया है।

फिल्मों और टीवी दोनों में बनाई थी खास पहचान

मुकुल देव ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया था। टीवी जगत में उन्होंने 1996 में सीरियल ‘मुमकिन’ से डेब्यू किया, जिसमें वे विजय पांडे की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वे ‘एक से बढ़कर एक’, ‘फियर फैक्टर इंडिया’ (सीजन 1 होस्ट) जैसे शोज में भी दर्शकों को एंटरटेन करते रहे।

‘सन ऑफ सरदार’ से मिली थी खास पहचान

2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल देव ने टोनी सिंह संधू का दमदार किरदार निभाया था, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और विलेन के तौर पर सशक्त अभिनय को दर्शकों ने हमेशा सराहा।

विंदु दारा सिंह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल देव के साथ काम कर चुके अभिनेता विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा –

आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरे भाई मुकुल देव। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में आपका अंतिम गाना सभी को हंसाने और रुलाने वाला होगा।

वीडियो में दोनों कलाकार शूटिंग के दौरान हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं।

60 से ज्यादा फिल्मों का सफर, कई भाषाओं में दी पहचान

नई दिल्ली में 1970 में जन्मे मुकुल देव का करियर बेहद विविधतापूर्ण रहा। उन्होंने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से डेब्यू किया, जिसमें वे एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार में नजर आए। उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी अभिनय किया।
60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके मुकुल, हर भाषा और किरदार में घुल-मिल जाते थे — यही उनकी सबसे बड़ी खासियत थी।

मुकुल देव का यूं जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी बहुआयामी प्रतिभा और सहज अभिनय शैली उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनका अंतिम दृश्य अब अमर हो गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles