नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया ने नगर निगम रायपुर के तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन को सराहनीय बताया एवं रायपुर के विकास हेतु 20 करोड रू. अनुदान देने की घोषणा

55

इसमें नगर निगम की टीम नायक फिल्म के नायक की तरह आन द स्पाट फैसला ले रही , सबसे पहले स्व. श्री मोतीलाल वोरा की सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन पूरे अविभाजित मध्यप्रदेष में किया था, महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में तुहंर सरकार तुहंर द्वार बहुत अच्छा कार्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 दिनों में 54 वार्डो में पहुंचकर लगभग 30 हजार लोगो की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान कर चुके है, लोग षिविर में रोते हुए आ रहे है, हंसते हुए जा रहे है – महापौर श्री एजाज ढेबर0

 

 

रायपुर – आज प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम में नगर निगम जोन 6 के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मठपुरैना के प्रांगण में लगाये गये समाधान षिविर में दिन की दूसरी पाली में पहुंचे एवं सम्मिलित होकर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार के माध्यम से सभी 70 वार्डो में जाकर लोगो की समस्या प्रत्यक्ष सुनकर निदान करने के कार्य को बहुत अच्छा कार्य निरूपित किया। लोगो को घर पहुंच सेवा देना बहुत सराहनीय कार्य है। मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि इसके लिये महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारीगण बधाई के पात्र है। महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में नगर निगम रायपुर सुप्रसिद्ध फिल्म नायक के एक दिन के मुख्यमंत्री नायक की तर्ज पर सीधे आन द स्पाट फैसला ले रहा है। नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि जब 1985 में स्व. श्री मोतीलाल वोरा अविभाजित म.प्र. के मुख्यमंत्री बने तो उन्होने पूरे अविभाजित मध्यप्रदेष में आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन प्रारंभ किया था। इसी प्रकार महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया है जो आगे जारी रहना चाहिए। षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सर्वश्री सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, श्री मन्नू यादव , श्री बंटी होरा, श्री घनष्याम छत्री, श्री मनीराम साहू, पार्षद श्री उत्तम साहू, श्री अनवर हुसैन, श्री अमित दास, श्री अमितेश भारद्वाज , श्रीमती नीलम जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, पूर्व पार्षद श्री लेखराज सोनकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री सुमीत दास, अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू , कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेष शर्मा, जोन कमिश्नर श्री हेमंत शर्मा ,श्री चंदन शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान शिविर में स्थल पर ही यथासंभव तरीके से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान किया गया।
नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. डहरिया ने मंच से रायपुर नगर पालिक निगम को रायपुर शहर का विकास करने नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की ओर से 20 करोड रू. का अनुदान चालू वित्त वर्ष के दौरान देने की घोषणा की । उन्होने कहा कि महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देष पर तत्काल विकास कार्यो के प्रस्ताव बनाकर नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग को भिजवाना नगर निगम सुनिष्चित करें । उक्त राषि चालू वित्त वर्ष में नगर निगम को प्रदत्त कर दी जायेगी। जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग के अनुरोध पर मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग न सिर्फ भाठागांव के साबून डबरा के सौंदर्यीकरण के लिये राषि देगा बल्कि आवष्यकता के अनुरूप प्रस्ताव मिलने पर पूरे शहर के डबरों का सौंदर्यीकरण हेतु राषि नगर निगम को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि मुक्तिधाम कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण हेतु भी नगर निगम को प्रस्ताव देने पर इस चालू वित्त वर्ष में राषि नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी।
नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने निर्देष दिये है कि आमजनों की गुणवत्ता पूर्ण सुविधा उपलब्ध करवायी जाये। उन्होने कहा कि रायपुर शहर को विकास आमजनों को गुणवत्ता पूर्ण सुविधा देने हेतु करने में राज्य शासन द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी। मंत्री डाॅ. डहरिया ने रायपुर नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य देष में लगातार दूसरे साल पहले नंबर पर रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्षन का कार्य पूरे देष में सबसे अच्छी तरह छत्तीसगढ में हो रहा है। इसमें रायपुर नगर निगम को काफी अच्छा योगदान रहा है। ओडीएफ डबल प्लस में भी छत्तीसगढ़ देष में पहला रहा है। इसमें भी रायपुर नगर निगम का काफी अच्छा योगदान रहा है। नगर निगम रायपुर का कार्य वाकई बहुत अच्छा है एवं कार्य धरातल में दिख रहे है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में भी अच्छा कार्य हो रहा है। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच महिला चिकित्सक करती है। इसका सभी तक लाभ पहुंच रहा है।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया का स्वागत करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार में 27 दिनों में 54 वार्डो में 30 हजार से अधिक लोगो की समस्याओं का निदान बिना आवेदन लिये किया जा चुका है। इसके लिये वे स्वयं सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारीगण दिनभर षिविर में रहकर तत्काल समस्या निदान कर रहे है। राज्य शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है लोग षिविर में रोते हुए आ रहे है एवं हंसते हुए वापस जा रहे है, यह षिविर की उपलब्धि है। इस दौरान निगम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सायकल एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे है। कोई भी शासकीय गार्ड का उपयोग नहीं कर रहा है। उन्होने कहा कि यह आयोजन नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री के निर्देष पर हो रहा है। उन्होने कहा था कि कोविड 19 के कारण लोगो के व्यक्तिगत काम बहुत कम हो पा रहे । यही कारण है कि षिविर लगाकर लोगो के व्यक्तिगत कार्य भी तत्काल किये जा रहे है। शासन की सभी योजनाओं का त्वरित निर्णय लेकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है। सभापति श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि षिविर में त्वरित निर्णय लगातार बगैर आवेदन लिये किये जा रहे है। उन्होने नगर निगम की ओर से मंत्री डाॅ. डहरिया को धन्यवाद दिया।
मंत्री डाॅ. डहरिया के करकमलों से मंच से नगर निवेष विभाग जोन 6 द्वारा तत्काल षिविर में स्वीकृत भवन अनुज्ञा अन्नपूर्ण सोनकर, धन्नू सोनकर, अंजु तिवारी, ज्योति प्रधान, कुमुदनी देवांगन को प्रदत्त की गई। वहीं निःषक्तजन नागरिक श्री हेमंत कुमार पटेल को मंत्री डाॅ. डहरिया ने समाज कल्याण विभाग की ओर से बैसाखी प्रदत्त की।
जोन 5 एवं जोन 6 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के 27 वें दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 एवं दूसरी पाली में जोन 6 के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1818 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 184 नये राशन कार्ड तत्काल जारी किये गये । 281 नये आवेदन राषन कार्ड हेतु प्राप्त हुए वहीं 66 नये आवेदन श्रमिक पंजीयन हेतु प्राप्त हुए। 202 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये । जल विभाग को शिविर में 28 प्रकरणों पर नया नल कनेक्शन लगाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 आवेदन पर तत्काल नाली सफाई करवाई गई। 1 आवेदन कचरा उठाव के प्राप्त हुए। भवन अनुज्ञा के 8 प्रकरण एवं अतिक्रमण संबंधी 2 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही प्रारंभ की गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 67 आवेदन निराकृत किये गये । 28 वेण्डर कार्ड जारी किये गये। 28 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 6 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 438 आवेदनों का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 34 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 5 के समाधान शिविर में 55 करदाताओं से 112253 रूपये राजस्व वसूली की गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 20 आवेदन प्रक्रिया में लिये गये । किरायेदार के 69 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के पेंशन हेतु प्राप्त 87 आवेदनों पर प्रक्रिया में लिया गया। विद्युत विभाग द्वारा 3 प्रकरण में तत्काल नई लाइट लगाई गयी, वहीं 2 आवेदन पर तत्काल लाइट सुधारी गयी। 12 मांगे विद्युत विभाग के प्राप्त हुए। वार्ड 67 में तहसील कार्यालय के स्टाल में पट्टा दुरुस्ती से सम्बंधित 33 आवेदन प्राप्त हुए। महिला बाल विकास द्वारा पीएमएमवीवाय सीएमके योजना के तहत प्राप्त 10 आवेदन निराकृत किये। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सकों ने समाधान शिविर स्थल पर 274 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयों सहित सभी को चिकित्सकीय परामर्श दिया। 34 किलो ग्राम वर्मी कम्पोस्ट विक्रय महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया गया। 4 श्रवण यंत्र एवं 4 व्हील चेयर प्रदत्त की गई। इस प्रकार कुल 1818 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डों में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 5 कमिश्नर ने बताया वार्ड 67 के समाधान शिविर में प्राप्त 1151 आवेदनों में 725 का तत्काल निदान किया गया एवं 426 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 6 कमिश्नर ने बताया कि वार्ड 61 के समाधान शिविर में प्राप्त 667 आवेदनों में 443 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 224 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तेजी से हो रहा उद्योगों का विकास : निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना छत्तीसगढ़